Indian Army on Friday paid tribute to Sepoy Rattan Singh and Sepoy Deshmukh Yash who were martyred in a terrorist attack on November 26, 2020 in Srinagar. In a solemn ceremony at BB Cantt, Lieutenant general BS Raju, Chinar Corps Commander and all ranks paid homage to the gallant soldiers on behalf of the proud and grateful Nation.
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में जलगांव जिले के चालीसगांव तहसील के पिंपल गांव के रहने वाले सेना के जवान यश दिगंबर देशमुख शहीद हो गए हैं। उनके निधन की खबर जैसे ही उनकी गांव में पहुंची पूरा गांव शोक में डूब गया है। स्थानीय लोगों ने अगले दो दिनों तक अपनी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है। शहीद यश के समर्थन में लोगों ने विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति नारे लगाए.
#SrinagarAttack #JalgaonSokdierMartyr #OneindiaHindi